- धर्म : बंग समाज ने घर-घर प्रतिमा स्थापित कर की वंदना जबलपुर (ईएमएस)। शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाये जाने वाले प्राचीन पर्व ‘‘बसंत पंचमी’’ को शहर के साथ-साथ समूचे देश में धूमधाम से मनाया गया। चारों ओर प्रकृति पीला परिधान ओढ़कर ऋतुराज के स्वागत के लिए तैयार हो गई है। शहर की शैक्षणिक संस्थाओं व घर-घर में माता सरस्वती जी की वंदना व आराधना की गई। मुहल्लों व गलियों में भी युवाओं ने पर्व पर खुशियां बांटी। बंग समाज ने की मां की वंदना.... बंग समाज की सभी शिक्षण संस्थाओं में मां सरस्वती जी की पूजा के लिए दो सप्ताह पूर्व से ही प्रतिमा को बनाने कोलकाता से मूर्तिकार आ गए थे। मूर्तियों को अंतिम रूप देने के लिए समितियों के सदस्य लगातार मूर्तिकारों के चक्कर काटते देखे गए। शहर के पंडित लज्जाशंकर झा उ.मा.वि., नवीन विद्या भवन (नेपियर टाउन) हितकारिणी उ.मा. वि., सिटी बंगाली क्लब, रामकृष्ण मिशन स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर सहित सैकड़ों शालाओं में छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती जी के चित्र अथवा मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की और साल दर साल शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की करने हेतु हाथ जोड़कर कामना की। बंग समाज के नागरिकों ने प्रतिवर्ष के अनुसार इस साल भी पीले वस्त्र पहनकर सरस्वती जी की आराधना की। महाकाली मंदिर का स्थापना दिवस .... लार्डगंज थाने के पीछे कछियाना चौराहे पर स्थित जय माता महाकाली मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया| दोपहर 12 बजे से देर शाम तक भंडारा चला| रात 8 बजे से महाआरती और प्रसाद वितरण किया गया| कार्यक्रम में विधायक लखन घनघोरिया, आयोजक मनोज नामदेव, मयंक रजक, रत्नेश अग्रवाल, पवन जायसवाल आदि उपस्थिति रहे| बंगाली एसोसिएशन माँ सरस्वती जी का भावपूर्ण पूजन........... दक्षिण जबलपुर बांगली एसोसिएशन जबलपुर द्वारा उप नगरीय तिलहरी राजुल टाउन शिप क्लब मे माँ सरस्वती जी का पूजन-अर्चन संयोजक काजल कुमार विश्वास ने किया| इस अवसर पर बीजेपी नेता कमलेश अग्रवाल ने सभी को मंगलकामना दी। पूजन उपरांत सभी सदस्यों ने प्रसाद एवं भोग ग्रहण किया इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अनूप बोस, असित चक्रवर्ती, काजल कुमार विश्वास, शम्भु बैनर्जी, बी के डे,बी0 चौधुरी, अनिल शुक्ला, मानसिंह तोमर, आनन्द सिन्हा, अशोक नस्कर, आदि उपस्थित रहे। सुनील साहू / मोनिका / 23 जनवरी 2026