राष्ट्रीय
23-Jan-2026
...


-अशोक गहलोत ने ओएमआर सीट बदलने के मुद्दे पर सीएम पर साधा निशाना जयपुर,(ईएमएस)। राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में ओएमआर शीट बदले जाने और प्रश्न पत्र लीक होने के मुद्दे को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ बयानबाजी करने से युवाओं को न्याय नहीं मिलेगा। वह सीएम भजनलाल शर्मा की तरह जनता को भ्रमित करने वाले आरोप नहीं लगा रहे हैं। बता दें इस मुद्दे को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। गहलोत ने कहा कि बीजेपी की मौजूदा सरकार गंभीर मुद्दों को केवल राजनीति का माध्यम बना रही है। उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार 2024 व 2025 की सभी परीक्षाओं की भी गंभीरता और गहराई से जांच करवाए। सीएम भजनलाल शर्मा ने दोपहर में सिरोही में एक कार्यक्रम में दावा किया कि 2019 में आयोजित हुए पेपरों की ओएमआर शीट में बदलाव हुए। यह बात पूर्व सीएम गहलोत के घर तक भी जा रही है। शर्मा ने सवाल किया कि इस मामले में पूर्व सीएम के निजी सुरक्षा अधिकारी की भूमिका क्या थी? इसके बाद गहलोत ने रात में एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, सीएम भजनलाल शर्मा, मैंने तो अभी आपके ऊपर कोई आरोप नहीं लगाए हैं। मैं तो मुझे मिले फीडबैक के आधार पर युवाओं के हित में आपसे आग्रह कर रहा हूं। गहलोत ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे खिलाफ बयानबाजी करने से युवाओं को न्याय नहीं मिलेगा। हम आपकी तरह जनता को भ्रमित करने वाले आरोप नहीं लगा रहे। आपको ठंडे दिमाग से सोचना चाहिए। गहलोत ने सीएम भजनलाल से सवाल किया कि आप ये बताइए कि क्या 2024 और 2025 में ओएमआर शीट बदली गई हैं या नहीं। प्रदेश का युवा जवाब चाहता है क्योंकि लगातार ऊंची कट-ऑफ जाने से इसका संबंध जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो कांग्रेस सरकार के दौरान बने कानून से दोषियों को आजीवन कारावास की सजा, 10 करोड़ रुपए का जुर्माना और उनकी संपत्ति जब्त कर इन भर्ती परीक्षाओं के नतीजों में पारदर्शिता लाकर न्याय सुनिश्चित करें। बता दें राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह ने इस प्रकरण में मंगलवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के तकनीकी प्रमुख सहित चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। सिराज/ईएमएस 23जनवरी26