क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


राजगढ़ (ईएमएस ) जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिलावरी गांव में शराब की लत और पारिवारिक विवाद से नाराज एक पति ने सोती हुई पत्नी के चेहरे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। वारदात के वक्त महिला के बच्चे भी कमरे में मौजूद थे। गंभीर रूप से घायल महिला को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस से मिली अनुसार, 40 वर्षीय शैतान बाई गुरुवार रात अपने बच्चों के साथ घर के कमरे में सो रही थी। देर रात उसका पति देवसिंह तंवर घर पहुंचा। घर का गेट खुला था। इसी दौरान आरोपी ने अचानक कुल्हाड़ी से पत्नी के चेहरे पर वार कर दिया। हमले में महिला के चेहरे पर गहरा जख्म हुआ और वह खून से लथपथ हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर कमरे में सो रहे बच्चे जाग गए। मां को गंभीर हालत में देख बच्चे घबरा गए और परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत घायल महिला को राजगढ़ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने भोपाल रेफर कर दिया। - हमले के बाद बोला आरोपी पति - जो मन में था मैने वही किया जब परिजन महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए थे, इसी दौरान आरोपी पिता का बेटे संजू के पास फोन आया। उसने कहा कि “मैं यहां भी रोटी खा रहा था, जेल में भी रोटी खाऊंगा। जो मन में था, वह कर लिया।” घायल महिला के बेटे संजू तंवर ने बताया कि उसके पिता देवसिंह तंवर शराब के आदी हैं और नशे की हालत में अक्सर मां के साथ मारपीट करते थे। विवाद बढ़ने के बाद करीब दो महीने पहले मां को बच्चों के साथ गांव लाकर रखा गया था। इसी बात से नाराज होकर आरोपी पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका था। घटना के समय कमरे में मां के साथ एक बहन और दो छोटे भाई मौजूद थे। बच्चों ने पिता को भागते हुए देखा, लेकिन कुछ पल तक यह तय नहीं कर पाए कि आरोपी को रोकें या घायल मां को संभालें। मामले की शिकायत बेटे मुकेश तंवर ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।-निखिल कुमार (राजगढ़)23/1/2026