व्यापार
23-Jan-2026
...


सेंसेक्स 769 अंक, निफ्टी 241 अंक नीचे आया मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। आज कारोबार के दौरान विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से भी बाजार टूटा। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 769.67 अंक नीचे आकर 81,537.70 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 241.25 अंक फिसलकर 25,048.65 अंक पर आ गया। इस गिरावट से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 5.7 लाख करोड़ रुपये से घटकर 452.69 लाख करोड़ रुपये रह गया। इससे निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। भारतीय बाजार में अभी भी संशय का माहौल है। वहीं एशियाई बाजारों में आई तेजी और ग्रीनलैंड मामले को लेकर अमेरिकी सरकार के सुर में नरमी से भी बाजार को कुछ सहारा मिला था। आज सबसे ज्यादा गिरावट अडानी समूह के शेयरों में आई। ग्रुप के शेयर कारोबार के दौरान 13 फीसदी तक फिसल गये। आज अडानी पोर्ट्स, इंडिगो और एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही जबकि टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचयूएल, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी रही। सभी सेक्टोरल इंडेक्सेज में गिरावट रही। निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 3.34 फीसदी गिरावट रही। निफ्टी पीएसयू बैंक में 2.27 फीसदी गिरावट दर्ज की गयी। ब्रॉडर मार्केट में भी दबाव का असर दिखा। निफ्टी मिडकैप 100 में 1.8 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.95 फीसदी गिरावट आई। वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से भी बाजार गिरा। गत दिवस विदेशी निवेशको ने 2,550 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इससे पहले आज सुबह बाजार की मिली-जुली शुरुआत हुई। सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 82,335 अंक पर खुला पर खुलने के कुछ ही देर बाद इसमें कमजोरी दिखने लगी। वहीं निफ्टी-50 25,344.60 अंक पर खुला। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद यह 11.05 अंक की हल्की बढ़त के साथ 25,300 के स्तर पर बना रहा। वहीं एशियाई बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयरों में मामूली बढ़त देखी गई। जापान के केंद्रीय बैंक की नीति बैठक से पहले यह व्यापक रूप से उम्मीद की जा रही है कि वह ब्याज दरों को बनाये रखेगा। जापान के बाहर एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयरों का सबसे व्यापक एमएससीआई इंडेक्स 0.4 फीसदी ऊपर आया जबकि निक्केई 225 इंडेक्स में 0.2 फीसदी की हल्की बढ़त दर्ज की गई। एसएंडपी 500 फ्यूचर्स में उतार-चढ़ाव रहा और ये 0.01 फीसदी ऊपर कारोबार करता दिखा। ईएमएस 23 जनवरी 2026