बुरहानपुर (ईएमएस)। यातायात सप्ताह के अंतर्गत ताप्ती सेवा समिति, एवं यातायात पुलिस थाना, बुरहानपुर के संयुक्त तत्वावधान में शहर के मुख्य चौराहा शनवारा पर ताप्ती जल की पुजा कर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं यह संदेश देना कि एक सेकंड की असावधानी, पूरी ज़िंदगी पर भारी पड़ सकती है। इस अवसर पर यातायात संकेत पहचान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस में प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले जिम्मेदार वाहन चालकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश पहुंचे और अन्य लोग भी सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित हों। कार्यक्रम में ताप्ती सेवा समिति की अध्यक्ष सरिता राजेश भगत, उपाध्यक्ष प्रेमलता साकले, सचिव धर्मेंद्र सोनी, राजीव खेड़कर, अभय रियाज उल हक अंसारी, इकबाल अंसारी, विजय राठौड़ सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। यातायात थाना सूबेदार एवं उनकी टीम की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को सुबेदार राजेश बरवाल ने यह संदेश दिया कि यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि स्वयं एवं परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। अकील आजाद/23/01/2024