क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


रांची(ईएमएस)।सिलागांई के पास कोयल नदी पर बनाए गए पुल पर बाइक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो पुल पर पलट गया। इससे ऑटो में सवार छह लोग घायल हो गए इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना शुक्रवार को दिन के तीन बजे की है। सभी घायलों को सीएचसी चान्हो लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। घायलों में गोके गांव के इमरान अंसारी, होन्दपीढ़ी गांव के मंगरी उरांव और सोमा उरांव, बेयासी गांव की सुलेखा कुमारी और फिल मोहन मिंज शामिल हैं। वहीं तमाड़ थाना क्षेत्र के जागेश्वर मुंडा घायल हो गए जो बेयासी गांव में अपने रिश्तेदार के घर मेहमानी आए थे और बाजार से लौट रहे थे।बताया जाता है कि चान्हो में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से खरीदारी कर लोग ऑटो से बेयासी गांव लौट रहे थे। रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। ऑटो पलटते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और बाइक जब्त कर ली और मामले की जांच में जुट गई।