- सत्येंद्र तिवारी बने नैनपुर पत्रकार संघ के नए अध्यक्ष नैनपुर(ईएमएस)।विद्या की देवी मां सरस्वती बसंत पंचमी के अवसर पर नैनपुर पत्रकार संघ की बैठक पत्रकार साथी भाई प्रमोद निंबालकर के आवास में आयोजित की गई जिसमें नगर के सभी वरिष्ठ सहयोगी पत्रकार एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी उपस्थित हुए बैठक में यह बात सामने आई की नैनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष का चुनाव विगत समय से लंबित है,और निवर्तमान नैनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष भाई अनिल जांगड़े जी का कार्यकाल पूरा हो चुका है आत: नैनपुर पत्रकार संघ के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव किया जाना तय किया गया परंतु सभी पत्रकार साथियों ने एकमातेन यह बात रखी की सब की एक राय से पत्रकार संघ का नया अध्यक्ष की घोषणा होनी चाहिए जिस पर वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया चावला जी ने पत्रकार सत्येंद्र तिवारी का नाम नए अध्यक्ष के रूप में प्रस्तावित किया जिसका समर्थन बैठक में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने समर्थन कर,किया जिसके चलते नैनपुर पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष भाई विमलेश सोनी के द्वारा नवनियुक्त नैनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी को शाल श्रीफल भैंट कर शुभकामनायें दी,सभी पत्रकार साथियों ने उनके निर्वाचन पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की वरिष्ठ पत्रकार साथी राम जयसवाल राम कुमार चौरसिया विमलेश सोनी कन्हैया चावला अनिल जांगड़े अजय जायसवाल अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ नैनपुर ओम प्रकाश सोनी प्रमोद निंबालकर राजा विश्वकर्मा जग्गा कुरैशी विनय नामदेव समीम कुरेशी शेख जफर आसिफ खान लंकेश शिवांशी नवनिर्वाचित अध्यक्ष भाई सत्येंद्र तिवारी को शुभकामनाएं देकर पूर्ण सहयोग की कामना व्यक्त की। नैनपुर पत्रकार संघ नगर विकास के लिए सदैव सर्वोपरि रहा है आप पुणे भाई सत्येंद्र तिवारी के नेतृत्व में नगर विकास क्षेत्र विकास के लिए सहयोगात्मक रूप से कदम बढ़ाया जाएगा। नए अध्यक्ष भाई सतेन्द्र तिवारी 26 जनवरी को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे एवं संघ कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार राम जायसवाल एवं रामकुमार चौरसिया के साथ ध्वजारोहण करेंगे। 23 जनवरी, 2026