- बावडिया कला में अल्टीमेट हाइट्स पर भव्य उद्घाटन भोपाल (ईएमएस)। शहर के प्रतिष्ठित और महिलाओं के एथनिक वियर के लिए प्रसिद्ध शोरूम “मालविका द एक्सक्लूसिव” ने आज अपनी नई ब्रांच का शुभारंभ किया। यह नया शोरूम अल्टीमेट हाइट्स, बावडिया कला में भव्य रूप से खोला गया। शोरूम के उद्घाटन अवसर पर विशेष अतिथियों, शहर के गणमान्य नागरिकों एवं फैशन प्रेमियों की उपस्थिति रही। उद्घाटन विधिवत पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ। मालविका द एक्सक्लूसिव अपने आकर्षक डिज़ाइनों, उच्च गुणवत्ता वाले फैब्रिक और पारंपरिक व आधुनिक एथनिक कलेक्शन के लिए जाना जाता है। नए शोरूम में महिलाओं के लिए साड़ी, सूट एवं खास मौकों के लिए एक्सक्लूसिव कलेक्शन उपलब्ध है। शोरूम के संचालक पंकज विनायका ने बताया कि नई ब्रांच के माध्यम से बावरिया कला एवं आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं को ट्रेंडिंग और प्रीमियम एथनिक वियर एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराया जाएगा। उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों में विशेष उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोगों ने नए शोरूम का भ्रमण किया।