राज्य
23-Jan-2026


सुरीली आवाज की धनी स्वस्ति मेहुल द्वारा भजनों की प्रस्तुति भोपाल(ईएमएस)। स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग द्वारा महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर 30 जनवरी को शाम 7.00 बजे मुक्ताकाश रवीन्द्र भवन में लोकरंग अंतर्गत आयोजित पीर पराई जाणे रे...भक्ति संध्या में प्रख्यात युवा गायिका स्वस्ति मेहुल एवं दल द्वारा भजन प्रस्तुत किये जायेंगे। मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे.... गीत से अपनी पहचान स्थापित करने वाली युवा गायिका स्वस्ति मेहुल द्वारा भक्ति संगीत पर आधारित भजन गाकर अल्प समय में ही लाखों श्रोताओं को अपने से जोड़ लिया है। स्वस्ति मेहुल के लोकप्रिय गीत राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी द्वारा प्रशंसा की गई है। सुरीली आवाज की धनी स्वस्ति मेहुल की बचपन से ही संगीत में गहरी रुचि रही। ग्वालियर घराने की प्रसिद्ध गायिका मीता पंडित से उन्होंने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ग्रहण की। गिटार और पियानो के साथ राम, कृष्ण, राधा के भक्तिमय भजन गाकर यूट्यूब और सोशल मीडिया पर आपको काफी लोकप्रियता मिली है। आपने अनेक प्रतिष्ठित मंचों पर सांगीतिक प्रस्तुति देकर ख्याति प्राप्त की है। हरि प्रसाद पाल / 23 जनवरी, 2026