राज्य
23-Jan-2026


निगम अमले ने परीक्षण हेतु 196 जल के नमूने एकत्र किए, 48 लीकेज सुधारे और 05 शिकायतों का किया निराकरण भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम, भोपाल द्वारा शहर के नागरिकों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने हेतु पानी की गुणवत्ता की जांच, लीकेज सुधार एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण संबंधी कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम अमले ने शुक्रवार को विभिन्न झुग्गी बस्तियों सहित संपूर्ण शहर से जल के परीक्षण हेतु कुल 196 स्थानों से जल के नमूने लिये गये। निगम द्वारा 08 परीक्षण शालाओं के माध्यम से जल का परीक्षण किया जा रहा है। निगम अमले ने 48 स्थानों पर पाईप लाईनों के लीकेज सुधारे और सी.एम.हेल्पलाईन एवं महापौर हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों में से 05 शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण ढंग से निराकरण किया गया। महापौर श्रीमती मालती राय के निर्देश एवं निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के आदेश पर नगर निगम, भोपाल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दलों ने शहर की झुग्गी बस्तियों सहित संपूर्ण शहर में कुल 196 जल के नमूने लेकर गंध, रंग, स्वाद, रेसिडुअल क्लोरीन, पीएच, टरबीडिटी व बैक्टेरिया की जांच 08 परीक्षण शालाओं के माध्यम से कराई जा रही है। निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 48 स्थानों पर पाईप लाईनों के लीकेज भी सुधारे और सी.एम.हेल्प लाईन, महापौर हेल्प लाईन सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों में से 05 शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्ण ढंग से किया। निगम अमले ने अभी तक झुग्गी बस्ती क्षेत्रों के 2364 स्थानों सहित शहर में कुल 6008 जल के नमूने लेकर 08 परीक्षण शालाओं के माध्यम से जल की गुणवत्ता की जांच कराई साथ ही 942 लीकेज सुधारे। हरि प्रसाद पाल / 23 जनवरी, 2026