निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजन का किया आव्हान भोपाल(ईएमएस)। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन ने कल्पना नगर स्थित सुभाष पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नेताजी के आदर्शों को आत्मसात करने और स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहते हुए हर त्यौहार, हर कार्यक्रम को जीरो वेस्ट आधार पर संपन्न कराने का आव्हान किया। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन ने शुक्रवार को कल्पना नगर स्थित सुभाष पार्क में बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मां सरस्वती एवं सुभाषचंद्र बोस के चित्रों पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन ने कहा कि प्रकृति के प्रति लगाव वास्तव में अपने देश के प्रति लगाव और जुड़ाव है, हम सबको चाहिए कि सहभागिता और आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करते हुए अपनी कालोनी, अपने मोहल्ले को साफ, सुंदर और स्वच्छ बनायें। श्रीमती जैन ने कहा कि सहभागिता और सामंजस्य का उदाहरण हमारी सहयोगी संस्था सकारात्मक सोच समूह ने प्रस्तुत किया है। निगम आयुक्त श्रीमती जैन ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन पर भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस कुशल संगठक और दूरदर्शी दृष्टिकोण रखने वाले व्यक्ति थे। श्रीमती जैन ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर समाज की संगठनात्मक गतिविधियां संचालित करना चाहिए ताकि समाज में आपसी सामंजस्य एवं योगदान की संस्कृति को बढ़ावा मिल सके। निगम आयुक्त श्रीमती जैन ने निगम की स्वच्छता में सहयोगी संस्था सकारात्मक सोच द्वारा संचालित नये बर्तन बैंक का शुभारंभ भी किया। हरि प्रसाद पाल / 23 जनवरी, 2026