23-Jan-2026
...


- खेल में जुआ नहीं, प्रतियोगिता होनी चाहिए सागर (ईएमएस) । खेल में जुआ नहीं, प्रतियोगिता होनी चाहिए एवं बुंदेलखंड के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए यह खेल प्रतियोगिता अच्छा प्रयास है। उक्त विचार पंचायत, ग्रामीण विकास, आवास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने सागर में बुंदेली क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मैच में टॉस उछालकर शुरू करते हुए व्यक्त किए। जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, बुंदेली बौछार के सचिन चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं खिलाड़ी मौजूद थे।पंचायत, ग्रामीण विकास, आवास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि स्थानीय प्रतिभाओं को खेल में उचित स्थान मिले, इसके लिए यह प्रतियोगिता स्थानीय खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रतियोगिता पूरी तरह निष्पक्ष भाव से आयोजित की जा रही है, जिसमें सभी खिलाड़ी पूरे मन से खेल रहे हैं। इसमें जो जीतेगा और जो हारेगा, वह अवश्य ही आगे बढ़ेगा। प्रतियोगिता में पराजित होना भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी सीख देता है, इसलिए पराजय पर कोई खिलाड़ी निराश न हो और लगातार खेलता रहे। मंत्री श्री पटेल ने भी बल्लेबाज़ी कर प्रतियोगिता में अपना हाथ आजमाया। निखिल सोधिया/ईएमएस/23/01/2026