23-Jan-2026
...


मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन ग्वालियर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश में बिजली के स्मार्ट मीटर जबरन लगाने,बिजली की दरों में वृद्धि और अघोषित बिजली कटौती से जनता त्रस्त है। इस सम्बन्ध में जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा 23 जनवरी 2026 को म प्र के सभी जिलो पर राज्य व्यापी प्रदर्शन एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का आह्वान किया था। जिसके तहत आज ग्वालियर में सरवटे चौक हजीरा ग्वालियर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ओर उपस्थित जनता को कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट ग्वालियर जिला सहसचिव एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य, कॉमरेड अशोक पाठक राज्यपरिषद सदस्य, कॉमरेड अनवर खान सचिव नगर कमेटी ग्वालियर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश विद्युत मंडल को समाप्त कर निजी कंपनियों को सोप दिया है जिससे प्रदेश की आम जनता परेशान है, लूट की छूट, अवैध वसूली मनमाने तरीके से की जा रही है इसके खिलाफ जनता को लामबंद होकर संघर्ष करना पड़ेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग है कि बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की अनिवार्यता को समाप्त कर इसे ऐच्छिक किए जाने, बिजली की दरों में वृद्धि वापस लेने, और एक समान दरों पर शुल्क का निर्धारण किए जाने, मनमानी तरीके से चाहे जब बिजली की अघोषित कटौती जिससे आम जनता एवं किसानों को सिंचाई और अन्य कृषि कार्यों के लिए बिजली की समुचित आपूर्ति न होने से फसलों को नुकसान, साथ ही परीक्षाओं की अवधि में विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में होने वाली परेशानियो से निजात दिलाने एवं मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल को पुनः स्थापित कर मध्य प्रदेश में बिजली की आपूर्ति को निजीकरण से मुक्त किए जाने की मांगों को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध है ।अन्यथा पार्टी द्वारा जनता को लामबद कर बड़े आंदोलन का निर्णय करना पड़ेगा। प्रदर्शन के बाद 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल कॉम संजीव राजपूत जिला सचिव के नेतृत्व में,कॉम कौशल शर्मा एडवोकेट , कॉम अशोक पाठक,कॉम प्रकाश वर्मा,कॉम अनवर खान,कॉम रमेश सविता,कॉम आनंद पटेल ने मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम संबोधित ज्ञापन सुरेश बधारिया संयुक्त कलेक्टर जिला ग्वालियर को दिया गया। आज के प्रदर्शन में कॉम बारेलाल पाल,कॉम जालिम सिंह,कॉम अब्दुल शाहिद,कॉम शिवदयाल मगरैया,कॉम बृजलाल पुरैया,कॉम भूपेश पलरिया,कॉम अशोक राठौड़,कॉम प्रेमचंद वर्मा, कॉम अभिजीत सिंह,श्रीमती ज्ञान देवी वर्मा,कॉम अंजलि परमार,कॉम लक्ष्मी जाटव आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया। 23 जनवरी, 2026