23-Jan-2026
...


वाराणसी (ईएमएस)।  जैन साध्वी गुरुमति माता जी ने कहा कि भक्ति में ही शक्ति है। प्रभु से कुछ भी आसा मत करिए। वह अंतर्यामी है।भगवान का ध्यान करने से पाप स्वयं कट जाते हैं। वह भगवान पार्श्वनाथ की भेलपुर, वाराणसी स्थित जन्मस्थली पर गुरुवार को प्रवचन कर रही थी। इससे पहले वह अन्य साध्वियों के साथ मैदागिन स्थित बिहारी लाल दिगंबर जैन मंदिर पहुंची, जहां दर्शन - पूजन के बाद ग्वालदास साहू लेन स्थित पंचायती दिगंबर जैन मंदिर में दर्शन किया। जैन समाज काशी के संरक्षक विनय कुमार जैन, अध्यक्ष आर सी जैन ने कहा कि पहली बार गुरुमति माताजी संघ के साथ काशी में पधारी हैं। जैन समाज काशी के उपाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि गुरुमति माता जी के साथ 47 साध्वी, 30 बहन ज़ी और 15 ब्रह्मचारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज के उपाध्यक्ष संजय जैन,प्रधानमंत्री प्रदीप जैन,समाज मंत्री विनोद जैन, सौरभ जैन मौजूद रहे। डॉ नरसिंह राम ,23 जनवरी, 2026