क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


भोपाल (ईएमएस) । सरस्वती विद्या मंदिर पिपलानी में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन एवं विद्या आरंभ संस्कार एवं शारीरिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में मनोहर मेहरा एवं मुख्य अतिथि दिग्विजय सिंह चौहान एवं समिति के अध्यक्ष सुरेशचंद्र दुबे उपस्थित रहे। अतिथि परिचय विद्यालय के व्याख्याता अजीत सिंह राजपूत द्वारा करवाया गया एवं कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की दीदी श्रीमती सुषमा दुबे एवं आभार श्रीमती प्रियंका दीक्षित के द्वारा किया गया। अतिथि स्वागत विद्यालय के पूर्व छात्र धर्मेन्द्र गुप्ता, श्रवण शर्मा एवं विद्यालय के प्राचार्य द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार शुक्ला द्वारा विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर सह प्रांत प्रमुख दीपक चंदेवा द्वारा भैया-बहिनों का मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर विभाग समन्वयक अंकित शुक्ला , ग्रामीण शिक्षा समिति के प्रांतीय सचिव धीरेन्द्र सिंह सेंगर, विद्यालय की प्रथम प्रधानाचार्य श्रीमती निर्मला शर्मा एवं वरीष्ठ आचार्या श्रीमती वंदना दीदी उपस्थित रहे। चंद्रबलीसिंह/ईएमएस/23जनवरी2026