नर्मदापुरम (ईएमएस)। मां नर्मदा प्राकट्योत्सव एवं नगर गौरव दिवस 24 एवं 25 जनवरी को जिले में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस दौरान वाटर लेजर शो एवं आतिशबाजी का भी प्रदर्शन किया जाएगा। अब दोनों कार्यक्रमों के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारीयां सुनिश्चित की गई है। 24 जनवरी शनिवार को प्रातः 10:00 बजे सेठानी घाट पर मंगलाचरण एवं पूजन अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, एवं भजनाजलि का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। प्रातः 10:30 बजे इंद्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली, चित्रकला एवं मेहंदी प्रतियोगिता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मां नर्मदा की महा आरती की जाएगी, महा आरती नित्य आरती समिति द्वारा आयोजित की जाएगी, इसके साथ ही सायं 7:30 बजे भोपाल की कलाकार श्वेता शर्मा एवं उनके साथियों द्वारा मां नर्मदा पर केंद्रित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की जाएगी। 25 जनवरी रविवार को प्रातः 10:30 बजे मां नर्मदा प्राकट्योत्सव का कार्यक्रम नित्य आरती समिति एवं प्राचीन श्री नर्मदा मंदिर द्वारा आयोजित किया जाएगा। दोपहर 3:30 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो श्री मां नर्मदा मंदिर से मोरछली चौक होते हुए सेठानी घाट आएंगी। सायं 5:30 बजे महा अभिषेक का कार्यक्रम होगा जिसमें धर्माचार्य पंडित सोमेश परसाई द्वारा महा अभिषेक का कार्यक्रम संचालित किया जाएगा, भोपाल से आए लोक कलाकार फूल सिंह माडरे रात्रि 7:30 बजे अपनी बुंदेली लोक गायन की प्रस्तुति देंगे, रात्रि 8:30 बजे भक्ति गायन के अंतर्गत मुंबई की कलाकार माधवी मधुकर झा द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। सभी श्रद्धालुओं से उक्त कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है। ईएमएस / /23,जनवरी,2026