क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


नर्मदापुरम (ईएमएस)। आगामी नर्मदा प्रकटोत्सव के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक (एसपी) एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) ने संयुक्त रूप से विभिन्न आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए तैयार किए जा रहे हेलीपैड का जायजा लिया तथा वहां उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षा, आवागमन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने भोपाल तिराहे पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा के अनुसार ट्रैफिक प्लान और रूट चार्ट की विस्तार से समीक्षा की। एसपी एवं सीईओ ने सर्किट हाउस से जल मंच तक के जल मार्ग का निरीक्षण बोट के माध्यम से किया। अधिकारियों ने प्रत्येक प्वाइंट पर रुककर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुरक्षा एवं प्रबंधन संबंधी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी श्री अभिषेक राजन, एडीएम श्री राजीव रंजन, अपर कलेक्टर श्री अनिल जैन, एसडीएम श्री जय सोलंकी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री देवेंद्र सिंह सहित प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। ईएमएस / /23,जनवरी,2026