क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


नर्मदापुरम (ईएमएस)। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 24 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर परियोजना इटारसी में 22 से 24 जनवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार 23 जनवरी को नालंदा मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल, इटारसी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जेंडर समानता थीम पर आधारित रहा, जिसमें महिलाओं के विरुद्ध अपराध की रोकथाम हेतु संचालित शासकीय योजनाओं, कानूनी प्रावधानों, सहायता तंत्र, वन स्टॉप सेंटर (सखी) तथा बाल विवाह निषेध विषयों पर जानकारी सत्र आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, अधिकारों एवं संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार श्री हीरू कुम्हरे, नगर पालिका सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा, मुस्कान संस्था संचालक श्री मनीष ठाकुर, और महिला एवं बाल विकास सभापति श्रीमती नाजिया बेगम ने बालिकाओं को महिला सुरक्षा, अधिकारों और संरक्षण के बारे में जानकारी दी। बालिकाओं ने रंगारंग नृत्य, नाटक, पोस्टर मेकिंग, रंगोली और व्यंजन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। पोस्टर मेकिंग में उर्वी बघेल (प्रथम), रूही चौधरी (द्वितीय), और श्रावणी ठाकुर (तृतीय) रहीं। रंगोली में स्तुति एवं ग्रुप (प्रथम), तेजस एवं ग्रुप (द्वितीय), और दृश्य ग्रुप (तृतीय) स्थान पर रहे। तथा व्यंजन प्रतियोगिता में मोहन कारे (प्रथम), कपिल परिहार (द्वितीय), उत्कृष्ट मालवी (तृतीय) एवं प्रशांत पटेल (सांत्वना पुरस्कार) प्राप्तकर्ता रहे। कार्यक्रम में प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य बालिकाओं को समान अवसर, सुरक्षा और शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। मुख्य अतिथियों ने बालिकाओं के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ ली। ईएमएस / /23,जनवरी,2026