क्षेत्रीय
23-Jan-2026


हाथरस (ईएमएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर मां गंगे मंदिर समिति के तत्वावधान में मेंडू नगर में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में हिंदू समाज की एकता, धर्म व संस्कृति की रक्षा पर जोर दिया गया। भगवा पताकाएं फहराई गईं और जय श्रीराम व भारत माता के जयघोष से वातावरण राष्ट्रभक्ति से सराबोर हो गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रख्यात संत व भागवत प्रवक्ता सुनील कौशल महाराज तथा मुख्य वक्ता संघ के विभाग प्रचारक गोविंद रहे। वक्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज की एकता से ही संस्कृति और परंपराओं की रक्षा संभव है। मातृशक्ति के रूप में राजपुर प्रधान प्रियंका तिवारी ने महिलाओं की भूमिका पर विचार रखे। प्रथम वक्ता गौरव पाठक ने हिंदू धर्म के मूल विचारों और सामाजिक जागरूकता पर प्रकाश डाला।सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवाओं सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ईएमएस / 23/01/2026