हाथरस (ईएमएस)। देशभक्ति, शौर्य और बलिदान की भावना से ओतप्रोत फिल्म ‘बॉर्डर–2’ की रिलीज के अवसर पर 23 जनवरी को हाथरस में युवाओं के लिए नि:शुल्क फिल्म प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को देश के वीर सैनिकों के त्याग, संघर्ष और बलिदान से प्रेरित करना रहा।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह कुशवाह एवं हाथरस सदर की लोकप्रिय विधायक, श्रीमती अंजुला माहौर का गरिमामयी सानिध्य रहा । कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि ‘बॉर्डर–2’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को समझें और सैनिकों के सम्मान को अपने आचरण में भी उतारें। आयोजन में दीपक शर्मा का विशेष योगदान रहा, जिनकी सक्रिय भूमिका से बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित हुई। कार्यक्रम में सैकड़ों युवक-युवतियां उपस्थित रहे। फिल्म समाप्ति के बाद युवाओं ने इसे प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि ऐसी फिल्में राष्ट्रभक्ति और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करती हैं। कार्यक्रम का समापन ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम्’ के उद्घोष के साथ देशभक्ति के वातावरण में किया गया। ईएमएस / 23/01/2026