छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। शिक्षक संघर्ष समिति विकासखंड हरई ने बीईओ हर्रई प्रकाश कालंबे की कार्यप्रणाली पर आपत्ति जताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में समिति ने आरोप लगाया है कि बीईओ द्वारा की जा रही कार्यवाही पक्षपातपूर्ण है और वे हर्रई में निवास नहीं करते हुए भी यहीं से प्रशासनिक कार्य कर रहे हैं। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कालंबे द्वारा पूर्व में भी विरोधाभासी कार्यवाही की गई है तथा वर्तमान में भी ऐसी ही कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। समिति का कहना है कि उनके हर्रई में न रहने के कारण उनके द्वारा की जा रही प्रशासनिक गतिविधियां उचित नहीं हैं और इससे शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। समिति ने यह भी बताया कि हरई विकासखंड की शैक्षणिक संस्थाओं में कई शिक्षक पदस्थ हैं, जो प्रशासनिक समन्वय में सहयोग कर रहे हैं, इसके बावजूद विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। शिक्षक संघर्ष समिति ने कलेक्टर से मांग की है कि पूर्व बीईओ प्रकाश कालंबे को हरई से स्थानांतरित कर उनकी भूमिका की जांच कराई जाए तथा उनकी जगह किसी निष्पक्ष अधिकारी की नियुक्ति की जाए, ताकि हरई क्षेत्र में शिक्षा जगत में निष्पक्षता और विश्वास का माहौल बन सके। ईएमएस / 23/01/2026