क्षेत्रीय
23-Jan-2026


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। दो दिन तक लगातार शासकीय अवकाश होने के चलते मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए जिला अस्पताल की ओपीडी २५ और २६ जनवरी को सुबह 9 बजे से ११ बजे तक खुला रहेगा और इस दौरान अस्पताल के कर्मचारी और चिकित्सक हमेशा की तरह अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे। सिविल सर्जन सुशील दुबे ने बताया कि २५ जनवरी को रविवार होने से और दूसरे दिन २६ को गंणतंत्र दिवस का अवकाश होने से लगातार दो दिन अवकाश होने से मरीजों को इलाज के लिए भटकने न पड़े इसको लेकर अवकाश के दिनों में ओपीडी दो घंटे खुली रहेगी। ईएमएस / 23/01/2026