नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में खेला गया दूसरा टी20 मुकाबला टीम इंडिया के लिए कई मायनों में खास रहा। यह मैच भारतीय टीम का घरेलू सरजमीं पर 100वां टी20 इंटरनेशनल था, जिसे टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जीतकर यादगार बना दिया। इस जीत के साथ भारत घर पर 100 या उससे अधिक टी20 मैच खेलने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन गई है। मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त भी हासिल कर ली। मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 209 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा। मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज दिखाया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में रन गति पर काबू पाने की कोशिश की। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़े और मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया। टीम इंडिया ने महज 15.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और सात विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया। घरेलू मैदान पर भारत का टी20 रिकॉर्ड लगातार मजबूत होता जा रहा है। अब तक खेले गए 100 घरेलू टी20 मैचों में भारत ने 68 मुकाबले जीते हैं, जबकि 29 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच टाई रहा है और दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल सका। इन आंकड़ों के साथ भारत फिलहाल घर पर सबसे ज्यादा टी20 जीत दर्ज करने वाली टीम बन चुकी है। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ऐसी दो अन्य टीमें हैं, जिन्होंने घरेलू मैदान पर 100 से अधिक टी20 मुकाबले खेले हैं। न्यूजीलैंड के नाम घर पर सबसे ज्यादा 113 टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है, जबकि वेस्टइंडीज ने अपने घरेलू मैदानों पर 108 टी20 मैच खेले हैं। हालांकि इतने मैच खेलने के बावजूद इन दोनों टीमों का जीत का आंकड़ा भारत से पीछे है। न्यूजीलैंड ने घर पर 58 और वेस्टइंडीज ने 53 मुकाबले जीते हैं। घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली शीर्ष पांच टीमों की सूची में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक घर पर 74 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 44 में जीत हासिल की है। पाकिस्तान ने घरेलू मैदान पर अपेक्षाकृत कम, यानी 53 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन उनका जीत प्रतिशत बेहतर रहा है। पाकिस्तान का घरेलू जीत प्रतिशत 66.03 है, जबकि भारत का यह आंकड़ा 68 प्रतिशत तक पहुंच चुका है, जो उसकी घरेलू टी20 में मजबूत पकड़ को दर्शाता है। डेविड/ईएमएस 24 जनवरी 2026