24-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में अहम भूमिका निभाते हुए टीम इंडिया की जीत को मजबूती दी। 209 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबे ने 18 गेंदों में नाबाद 36 रन की संयमित लेकिन असरदार पारी खेली, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल रहे। कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए 81 रन की अटूट साझेदारी की और भारत को 15.2 ओवर में सात विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे। बड़े लक्ष्य के सामने भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले ही ओवर में संजू सैमसन 6 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि अगले ओवर में अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। महज 6 रन पर दो विकेट गिरने से दबाव जरूर बना, लेकिन इसके बावजूद भारतीय ड्रेसिंग रूम में माहौल पूरी तरह शांत था। शिवम दुबे ने बाद में खुलासा किया कि टीम को पिच पर भरोसा था और सभी खिलाड़ियों को अपनी क्षमता पर यकीन था। दो शुरुआती झटकों के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने पारी को संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी की। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 122 रन की विस्फोटक साझेदारी हुई। ईशान किशन ने 32 गेंदों में 76 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में नाबाद 82 रन की तूफानी पारी खेली। इसके बाद शिवम दुबे ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। मैच के बाद दुबे ने कहा कि टीम को टॉप ऑर्डर से इसी तरह की पारियों की जरूरत होती है। उन्होंने ईशान और सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए कहा कि जब दो विकेट जल्दी गिर गए थे, तब भी ड्रेसिंग रूम में कोई घबराहट नहीं थी क्योंकि सभी को पता था कि इस टीम में हर खिलाड़ी मैच फिनिश करने की काबिलियत रखता है। दुबे ने यह भी कहा कि बल्लेबाजी क्रम में उनका प्रमोशन पूरी तरह मैच की स्थिति और लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन पर निर्भर करता है। पिच को लेकर दुबे का मानना था कि रायपुर की विकेट पर लक्ष्य तय करना मुश्किल है, क्योंकि अगर गेंदबाजी में शुरुआती विकेट मिल जाएं तो हालात बदल सकते हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ दुबे ने गेंद से भी योगदान दिया। उन्होंने एक ओवर में सिर्फ सात रन देकर डेरिल मिचेल का अहम विकेट लिया। अपनी गेंदबाजी पर उन्होंने कहा कि एक या दो ओवर भी टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं और वह हर मैच में इस तरह योगदान देने की कोशिश करते रहेंगे। डेविड/ईएमएस 24 जनवरी 2026