- दर्जनभर बदमाशों ने की मारपीट कोरबा (ईएमएस) जानकारी के अनुसार कोरबा जिले सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत पंप हाउस परिसर में एक दर्जन से अधिक कथित बदमाशों ने एक नाबालिग युवक के साथ मारपीट की, जिसके बाद नाबालिग कथित आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी कथित आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। वारदात के बाद सभी कथित आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सको के द्वारा घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सीएसईबी चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। पुलिस द्वारा घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।