क्षेत्रीय
24-Jan-2026
...


जबलपुर (ईएमएस)। जबलपुर शहर के बेलबाग तिराहे के समीप शुक्रवार देर रात उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब एक तेज रफ्तार कार सड़क पर पड़े ईंट पर चढ़कर अचानक अनियंत्रित होते हुए सड़क किनारे लगे बिजली के खंबे से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी की कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तो वही विद्युत खंबे के पास खड़ी एक मोटर साइकिल भी कार की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार चालक के साथ ही अन्य दो लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि कार अजय गुप्ता की है। जो बेलबाग से अपने साथियों के साथ कहीं जा रहा था और इसी दौरान हादसा हो गया।