खेल
24-Jan-2026


रायपुर (ईएमएस)। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने भारत की परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना पसंद करते हुए अपने खेल में निरंतर सुधार दिखाया है। भारतीय मैदानों पर 2023 वनडे विश्व कप में तीन शतक बनाने वाले रचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई थी। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ जुड़कर उन्हें देशभर की विविध परिस्थितियों में खेल का अनुभव मिला, जिससे उनकी बल्लेबाजी में संतुलन और मजबूती आई। शुक्रवार को दूसरे टी20 मुकाबले में रचिन ने 26 गेंदों में 44 रन बनाकर अपनी तकनीक और आक्रामक शैली का प्रदर्शन किया। हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती की गेंदों पर दो-दो छक्के लगाकर उन्होंने अपने खेल में ताकत और संयम का संतुलन दिखाया। मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘‘भारत में खेलना हमेशा अच्छा लगता है। मुझे यहां की परिस्थितियों की अच्छी समझ है। इस व्यस्त कार्यक्रम के लिए मैंने स्वदेश में काफी अभ्यास किया और इन विकेटों पर खेलने की तैयारी की।’’ रविंद्र ने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड की टीम के लिए 209 रन का लक्ष्य कम था। उन्होंने तर्क दिया कि ‘‘हमने बीच में जल्दी विकेट गंवा दिए, जिससे गति थोड़ी धीमी हुई। ओस और अन्य परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शायद हमें 15-20 रन और जोड़ने चाहिए थे।’’ दो हार के बावजूद रविंद्र ने टीम के हौसले की बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैचों में मैदान थोड़ा गीला था, जिससे खेलना मुश्किल हो गया, लेकिन इससे भारत की बल्लेबाजी पर असर नहीं पड़ा। हमारी टीम अभी भी आत्मविश्वास के साथ खेल रही है और सीरीज में वापसी की उम्मीद है। पहले दो मैचों से हमने बहुत कुछ सीखा है और अगले तीन मैचों में बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगे।’’ रचिन रविंद्र की यह सकारात्मक मानसिकता और अनुभव न्यूजीलैंड को आगामी मुकाबलों में मजबूत बनाने के लिए अहम साबित होगा। उनके आक्रामक खेल और भारतीय परिस्थितियों की समझ से टीम की वापसी की संभावनाएं बढ़ती दिख रही हैं। डेविड/ईएमएस 24 जनवरी 2026