नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिए महिला टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई ने इससे पहले वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब इस दौरे पर होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा भी कर दी गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टेस्ट मैच पर्थ में 6 से 9 मार्च 2026 तक खेला जाएगा। इस मैच में हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तानी करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान के तौर पर टीम का नेतृत्व संभालेंगी। टेस्ट टीम में रिचा घोष, उमा छेत्री, प्रतिका रावल और अन्य कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं, जो इस मुकाबले में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरे पर वनडे और टी20 टीम में भी एक बदलाव हुआ है। विकेटकीपर जी. कमलिनी किसी कारणवश भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गई हैं। उनके स्थान पर सेलेक्टर्स ने उमा छेत्री को वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीमों में शामिल किया है। बीसीसीआई का यह फैसला टीम की मजबूती और विभिन्न परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने की दिशा में लिया गया है। हरमनप्रीत और स्मृति जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे, जबकि रिचा घोष और प्रतिका रावल जैसी युवा प्रतिभाएं टीम में ताजगी और ऊर्जा भरेंगी। ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए यह दौरा चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि पर्थ का विकेट तेज और उछाल वाला होता है, जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए तकनीकी दक्षता की मांग करता है। भारतीय महिला टीम की उम्मीद है कि यह दौरा उनके लिए अनुभव और सफलता दोनों लेकर आएगा। इस ऐलान के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट की भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया गया है। बीसीसीआई की योजना यह सुनिश्चित करना है कि भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर प्रारूप में प्रतिस्पर्धी बने रहें और घरेलू अनुभव का सही उपयोग कर टीम को मजबूत किया जा सके। भारत की महिला टेस्ट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेट कीपर) उमा छेत्री (विकेट कीपर), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सयाली सतघरे। राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भी हुआ टीम का ऐलान इसके अलावा, बीसीसीआई ने आने वाले एसीसी राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत की महिला टीम का भी ऐलान किया। दीया यादव और ममता का टीम में शामिल होना फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर है, जबकि हुमैरा काज़ो, वृंदा दिनेश और कई अन्य खिलाड़ी टूर्नामेंट में टीम के लिए खेलेंगी। भारतीय महिला टीम 13 फरवरी को यूएई के खिलाफ मैच से अपने राइजिंग एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद वे ग्रुप स्टेज में 15 और 17 फरवरी को पाकिस्तान ए और नेपाल का सामना करेंगी। एसीसी राइजिंग स्टार एशिया कप टीम के लिए भारत ए टीम: हुमैरा काजी, वृंदा दिनेश, अनुष्का शर्मा, दीया यादव*, तेजल हसब्निस, नंदनी कश्यप (विकेट कीपर), ममता एम (विकेट कीपर)*, राधा यादव (कप्तान), सोनिया मेंढिया, मिन्नू मणि, तनुजा कंवर, प्रेमा रावत, साइमा ठाकोर, जिन्तामणि कलिता, नंदनी शर्मा। डेविड/ईएमएस 24 जनवरी 2026