बिलासपुर (ईएमएस)। बिलासपुर रेंज के नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामगोपाल गर्ग ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया और कहा कि पुलिसिंग का उद्देश्य समाज की बेहतरी होना चाहिए, जिसके लिए तकनीक का अधिकतम उपयोग किया जाएगा। आईजी गर्ग ने कहा कि आधुनिक तकनीक न केवल अपराध की रोकथाम में सहायक है, बल्कि अपराध विवेचना को भी अधिक प्रभावी बनाती है। उन्होंने बताया कि दुर्ग रेंज में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई मोबाइल एप्लीकेशन विकसित कराए, जिनका उपयोग अपराधियों को पकडऩे, अपराध रोकने और आम नागरिकों की मदद के लिए किया गया। बिलासपुर रेंज में भी इसी तरह की तकनीकी पहल पर योजना बनाकर काम किया जाएगा। पदभार ग्रहण के अवसर पर बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आईजी गर्ग का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। अधिकारियों से चर्चा कर बनेगी अपराध नियंत्रण की रणनीति आईजी रामगोपाल गर्ग ने कहा कि वे सभी पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर क्षेत्र की समस्याओं, अपराध की प्रकृति और उसके निराकरण की रणनीति तैयार करेंगे। जहां बेहतर कार्य हो रहा है, उसे आगे बढ़ाया जाएगा और जहां कमियां हैं, वहां सुधार के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शासन और समाज की अपेक्षाओं के अनुरूप क्राइमलेस सोसायटी का निर्माण ही पुलिस का अंतिम लक्ष्य है, ताकि आम नागरिक सुरक्षित और बेहतर जीवन जी सकें। इसके लिए पुलिस और समाज के बीच भरोसे को मजबूत करना जरूरी है। साइबर क्राइम बड़ी चुनौती, म्यूल अकाउंट और फर्जी सिम पर कार्रवाई आईजी गर्ग ने साइबर अपराध को वर्तमान समय की बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि इसे नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार और पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आगे भी म्यूल अकाउंट, फर्जी सिम कार्ड और साइबर अपराध की जड़ों पर सीधा प्रहार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष रणनीति पर काम किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने फीडबैक सिस्टम की अहमियत पर भी जोर दिया और कहा कि आम लोगों से मिलने वाला फीडबैक पुलिसिंग को और बेहतर बनाने में मददगार साबित होता है। अनुभवी आईपीएस अधिकारी हैं रामगोपाल गर्ग राज्य स्तर पर किए गए आईपीएस अधिकारियों के तबादले के तहत 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी रामगोपाल गर्ग को बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने रायगढ़, राजनांदगांव, सरगुजा और दुर्ग जिले एवं रेंज में पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक के पदों पर कार्य किया है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 24 जनवरी 2026