बिलासपुर (ईएमएस)। 23 जनवरी को बिलासपुर जिला ग्रामीण व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर महामाया चौक स्थित सुभाष चौक मे माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गयी, उक्त कार्यक्रम मे बिलासपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने बताया कि आज महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर उनके द्वारा कही गई बाते याद रखिये सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है और आजादी के संघर्स मे करो?ो युवाओं को प्रेरित करने के लिए तुम मुझे खुन दो मे तुम्हे आजादी दूंगा का नारा दिया था ऐसे महान नेता जिन्होंने अपना सर्वस्व भारत की आजादी के लिए अर्पित कर दिया ऐसे वीर सपूत को कोटि कोटि नमन वंदन व श्रद्धांजलि अर्पित करता हु! एवं जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा द्वारा आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी के जयंती पर बताया कि उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजो के विरुद्ध सशास्त्र संघर्ष के लिए विदेश (जापान एवं जर्मनी) गए, एवं आजाद हिन्द फौज (ढ्ढहृ्र) का गठन एवं नेतृत्व किया और भारत को आ?ादी दिलाने हेतु क्रन्तिकारी रास्ते अपनाये, उन्होंने देश के युवाओं को देशभक्ति एवं आजादी हेतु प्रेरित किया और अपनी सेना मे भर्ती किया, सुभाष चंद्र बोस के बलिदान एवं उनके अदमय साहस के कारण ही उन्हें नेता जी के नाम से जाना जाता है! मै आज उन्हें उनकी जयंती पर ऐसे वीर को जिन्होंने देश की आजादी के लिए समर्पण हेतु शत शत नमन करते हुवे श्रद्धांजलि अर्पित करता हु! उक्त कार्यक्रम मे संयोजक सैय्यद जफर अली, ब्लॉक् – 3 अध्यक्ष हितेश देवांगन, हरीश तिवारी,माधव ओतल वार,विनोद साहू,शिवा मिश्रा, राजेश शुक्ला,सीमा शुक्ला,सुभाष ठाकुर,मनोज शर्मा, देवेंद्र मिश्रा,मनीष गढेवाल, नवल सोनी, निलय शर्मा, फेर सिंह कश्यप,सुजीत मिश्रा, सिकंदर बादशाह, कमल कश्यप,राजेश जायसवाल, राजेश शर्मा,शिव कैवर्त, त्रिभुवन कश्यप,अन्नपूर्णा धुर्व, शंकरयादव, भूपेंद्र शर्मा आलोक प्रधान, शेखर यादव, हेमंत दिवाकर,विजय साहू,शकुंतला साहू, रीता मजूमदार, शुभलष्मी,किरण धुरी,अन्नपूर्णा धुर्व, महंत राम सिंगरौल,करम गोरख, शारदा नागरकर,विकास सिंह ठाकुर देवेंद्र तिवारी दूरदर्शी अजय कुमार यादव रीता मजूमदार, सुमन, रामप्रसाद ध्रुव, मलय घोष, माधव ओतलकर, राजीव साहू,संगीत मोईना, शुभ लक्ष्मी,वीरेंद्र सारथी, शुभम सोनी अनुदर्श दिशु दुबे, हिमांशु राय, जफर मेमन, मयंक सिंह गौतम आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 24 जनवरी 2026