24-Jan-2026
...


- सभी मुकाबले संस्थान के विभिन्न खेल परिसरों में आयोजित किए जा रहे ग्वालियर ( ईएमएस ) अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान (एबीवी आईआईआईटीएम), ग्वालियर में 23 से 25 जनवरी तक तीन दिवसीय अंतर्महाविद्यालय खेल महोत्सव “ऊर्जा”* का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी भव्य शुरुआत 23 जनवरी को हुई। इस अवसर पर खेल महोत्सव का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. श्रीनिवास सिंह द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रो. जॉयदीप धर , डीन (स्टूडेंट्स अफेयर्स) भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। खेल महोत्सव “ऊर्जा” का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, शारीरिक फिटनेस, अनुशासन, सहभागिता एवं टीम भावना को बढ़ावा देना है। इस दौरान क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन, खो-खो, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, शतरंज, स्क्वैश, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस एवं कैरम सहित अनेक इनडोर एवं आउटडोर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी चार हाउस—**ब्लू नाइट्स, ग्रीन नाइल्स, रेड रिबेल्स और व्हाइट सब्बाथ्स**—के अंतर्गत भाग ले रहे हैं। सभी मुकाबले संस्थान के विभिन्न खेल परिसरों में आयोजित किए जा रहे हैं। खेल महोत्सव “ऊर्जा” के संयोजक **डॉ. प्रवीन सिंग्या, डॉ. आलोक कमल एवं डॉ. प्रज्ञा शुक्ला** हैं। यह आयोजन संस्थान की उस सोच को प्रतिबिंबित करता है, जिसमें शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को समान महत्व दिया जाता है। यह जानकारी संस्थान की मीडिया प्रभारी श्रीमती दीपा सिंह सिसोदिया के द्वारा दी गई।