राजगढ(ईएमएस) कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी सीबीएसई एवं एमपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं, सुरक्षा, प्रश्नपत्रों की गोपनीयता एवं विद्यार्थियों से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में समीक्षा एजेंडा अनुसार परीक्षा केंद्रों पर मूल आवश्यकताओं जैसे पेयजल, शौचालय एवं सफाई व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों पर बैठक व्यवस्था, फर्नीचर, विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक लाने - ले जाने की रणनीति, प्रश्नपत्रों की गोपनीयता सुनिश्चित करने के उपाय, बोर्ड परीक्षा में अशासकीय शालाओं की भूमिका एवं उनसे सहयोग, केंद्राध्यक्ष के सुचारु कार्य हेतु रणनीति एवं कक्ष में पर्यवेक्षकों की व्यवस्था, आपात स्थिति में केंद्राध्यक्ष/सहायक केंद्राध्यक्ष में परिवर्तन पर चर्चा, मूल्यांकन हेतु कापियों के परिवहन की व्यवस्था (जनशिक्षा केंद्र से मूल्यांकन केंद्र तक), मूल्यांकन केंद्र निर्धारण एवं अन्य कार्यवाहियां, परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के अध्ययन एवं पुनः परीक्षा पर चर्चा, स्थानीय परीक्षा (कक्षा 03 से 04 तथा 06 एवं कक्षा 07) हेतु समिति के सुझाव एवं आवश्यक चर्चा सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा निर्देश दिए गए कि परीक्षा की निष्पक्षता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाए। विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र एवं समग्र आईडी से संबंधित लंबित प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण किया जाए। डाटा का सत्यापन कर पंचायतवार जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद को साझा करने तथा लंबित अपीलों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही समय सीमा बैठक में डीपीसी एवं डीईओ द्वारा प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए।। -निखिल कुमार (राजगढ़)24/1/2026