गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियां पूरी, लाल परेड ग्राउंड पर हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल भोपाल (ईएमएस)। मप्र की राजधानी भोपाल में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल में जवानों ने शानदार कदमताल दिखाई। इस बार की परेड अब तक की सबसे लंबी होगी, जिसमें कुल 23 प्लाटून शामिल होंगी। इनमें लगभग 1300 जवान और डॉग स्क्वॉड की टीम भी भाग लेगी। इसके बाद स्कूली और आदिवासी कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगुभाई पटेल होंगे। प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन एवं डीजीपी कैलाश मकवाणा समेत सभी आला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी इस समारोह में शामिल होंगे। सातवीं बटालियन के कमांडेंट हितेष चौधरी ने बताया कि इस साल परेड में कुल 23 प्लाटून शामिल होंगी, जिसमें 1300 जवान और डॉग स्क्वॉड शामिल रहेंगे। इसके बाद स्कूली छात्रों और आदिवासी कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। अंत में प्रदेश के सरकारी विभागों की झांकियां निकाली जाएंगी। परेड को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है और शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई, जिसमें डीजीपी कैलाश मकवाणा भी शामिल हुए। परेड कमांडर आईपीएस अफसर, सेकेंड कमांड महिला अधिकारी को लाल परेड मैदान पर होने वाली परेड के कमांडर आईपीएस अधिकारी आय़ुष जाखड़ होंगे। वे फिलहाल ग्वालियर जिले में एसडीओपी के रूप में पदस्थ हैं। इस परेड की सेकेंड कमांडर रतलाम की डीएसपी नीलम होंगी, जो राज्य पुलिस सेवा की अफसर हैं। परेड में एक दशक बाद एनएसएस का दल भी शामिल किया गया है। इसके अलावा परेड में एमपी पुलिस, एसएएफ, पुलिस बैंड, एनसीसी की गल्र्स और बॉयज विंग, स्काउट गाइड की टीम के अलावा महिला शौर्य दल भी शामिल होगा। परेड के दौरान पुलिस बैंड का दल देश भक्ति की धुनें बजाते हुए मंच के सामने से गुजरेगा। केंद्रीय सशस्त्र बलों की तीन टुकडिय़ां शामिल गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में केवल दो ही केंद्रीय बलों की टुकडिय़ां शामिल होती थीं। इस बार राज्य स्तरीय परेड में शामिल होने के लिए इंडो तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने अपनी प्लाटून भेजी हैं। गृह विभाग की झांकी में हाल ही में शुरू की गई डायल 112 सेवा और शहीद स्मारक को दिखाया जाएगा। इसके अलावा अन्य विभागों की झांकियों में भी प्रदेश की कला आर संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। तिरंगा डोम में बैठेंगे आगंतुक, तैयारी पूरी इस आयोजन में शामिल होने के लिए लगभग दस हजार आगंतुकों के लाल परेड मैदान पर आने की संभावना है। इनके बैठने के लिए परेड सर्किल के बाहरी हिस्से में तिरंगे डोम बनाए गए हैं। केसरिया, सफेद और हरे रंग के पर्दों से सजे इस तिरंगे डोम के भीतर ही कुर्सियां लगाई जाएंगीं। इसके अलावा मुख्य आयोजन में शामिल होने वालों के लिए पार्किंग स्थल और प्रवेश द्वार बना लिए गए हैं। वीआईपी और वीवीआईपी का आगमन पुलिस कंट्रोल रूम के सामने वाले गेट से होगा जबकि शेष आगंतुक पीएचक्यू के सामने स्थित दोनों प्रवेश द्वारों से दाखिल हो सकेंगे। इस आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पांच सौ से अधिक पुलिस फोर्स के साथ डॉग और बम स्क्वॉड को भी तैनात किया जाएगा जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। विनोद/ 24 जनवरी /2026