क्षेत्रीय
24-Jan-2026
...


भोपाल(ईएमएस)। एमपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अवैध हथियारो की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। एसटीएफ इंदौर की दो टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 अत्याधुनिक पिस्तौलें मय मैगजीन जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार हथियार तस्करो के संबध में सूचना मिलने पर उन्हें दबोचने के लिये उप पुलिस अधीक्षक एसटीएफ इंदौर राजेश सिंह चौहान के निर्देशन में दो विशेष टीमें बनाई गई। पहली प्रथम टीम में इंस्पेक्टर रमेश चौहान, प्रआर भूपेन्द्र गुप्ता और आर. विवेक द्विवेदी वहीं दूसरी टीम में शामिल प्रआर. आदर्श दीक्षित, आर. देवराज बघेल और आरक्षक देवेन्द्र सिंह को शामिल किया गया था। दोनों टीमों ने मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली। इस दौरान उनके कब्जे से 5 अत्याधुनिक पिस्तौलें एवं मैगजीन बरामद की गई। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने ग्राम बोराड़िया, थाना भिकनगांव, जिला खरगोन का रहने वाला बताया है। पुलिस ने सभी हथियारों को जब्त करते हुए उनके खिलाफ मामला कायम कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम आरोपियो से हथियार लाने सहित उनके नेटवर्क और उससे जुड़े अन्य पहलुओं की जानकारी जुटा रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 24 जनवरी