मऊगंज में विधायक और प्रशासन पर जमीन कब्जाने के आरोप, पीडि़त बोला भोपाल (ईएमएस)। मऊगंज में जमीन विवाद को लेकर अनिल पांडे लल्लू ने भाजपा विधायक प्रदीप पटेल, उनके परिजनों और प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने न्याय न मिलने पर 26 जनवरी को परिवार सहित आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। यह बयान उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में मीडिया के सामने दिया है। अनिल पांडे ने कुछ दिन पहले विधायक प्रदीप पटेल पर अपनी जमीन हड़पने का आरोप लगाया था। अब उनका दावा है कि विधायक के दबाव में प्रशासन उन्हें और उनके परिवार को लगातार निशाना बना रहा है। वहीं जमीन मालिक का कहना है उसने भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए समतलीकरण कराया है मिट्टी नहीं बेची है। पांडे के अनुसार, एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, आरआई और खनिज विभाग की एक संयुक्त टीम ने उनकी जेसीबी मशीन और हाइवा डंपर जब्त कर लिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई चुनिंदा तरीके से की गई है, जबकि जिले में सैकड़ों अन्य जेसीबी और डंपर खुलेआम चल रहे हैं, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। पांडे ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया। अनिल पांडे ने बताया कि विधायक प्रदीप पटेल से जमीन विवाद शुरू होने के बाद से ही उन्हें, उनके भाइयों और पूरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी और बिना किसी ठोस कारण के उनके वाहन थाने में खड़े कर दिए गए हैं। मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब अनिल पांडे ने 26 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में परिवार सहित आत्महत्या करने की धमकी दी। उन्होंने इस संभावित कदम की पूरी जिम्मेदारी विधायक प्रदीप पटेल, उनके परिजनों और संबंधित अधिकारियों पर डाली है। जमीन मालिक बोले-नहीं बेची मिट्टी भूमि स्वामी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि उनकी भूमि लंबे समय से बंजर अवस्था में पड़ी हुई थी। उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार वर्षों से वे उक्त भूमि का समतलीकरण कराकर उसे कृषि योग्य बनाने का कार्य करवा रहे हैं। उनके अनुसार भूमि का अधिकांश भाग पहले ही समतल किया जा चुका है, जबकि शेष हिस्से का समतलीकरण वर्तमान में कराया जा रहा था। इस दौरान निकाली गई मिट्टी को न तो कहीं बाहर बेचा गया और न ही किसी प्रकार से अवैध रूप से परिवहन किया गया। अधिकांश मिट्टी खेत में ही डालकर भूमि को समतल किया गया। पूर्व विधायक भी समर्थन में पहुंचे इस बीच, मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना भी अनिल पांडे के समर्थन में कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन केवल कांग्रेस से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करता है, जबकि भाजपा से जुड़े लोगों को खुली छूट दी जाती है। एसडीएम मऊगंज राजेश मेहता ने एक्शन को सही बताते हुए कहा है कि यह कार्रवाई अवैध मिट्टी परिवहन की सूचना मिलने पर की गई है। उन्होंने कहा कि जब्त किए गए वाहनों के दस्तावेजों की जांच अभी जारी है। जिला माइनिंग अधिकारी सुनीत राजपूत ने बताया है कि यह सिर्फ उनके मन की उपज है। ऐसा कुछ भी नहीं है। जो जानकारी प्राप्त हुई थी उसके हिसाब से ही कार्रवाई की गई है। विनोद/ 24 जनवरी /2026