क्षेत्रीय
24-Jan-2026
...


सारंगपुर (ईएमएस)। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एक विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन शनिवार को सेंट जॉर्ज कॉन्वेंट स्कूल में किया गया। कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार आपटे के मार्गदर्शन तथा तहसील विधिक सेवा समिति सारंगपुर के अध्यक्ष राहुल सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड सारंगपुर आकांक्षा कत्याल रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के फादर पोल द्वारा की गई। मुख्य अतिथि न्यायाधीश आकांक्षा कत्याल ने बालिकाओं को डिजिटल युग में साइबर अपराधों—जैसे ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े खतरे, साइबर बुलिंग, हैकिंग, फिशिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी एवं सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं—के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने, संदिग्ध लिंक/मैसेज से बचने तथा किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में कानून विशेषज्ञों एवं संबंधित एजेंसियों से संपर्क करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में हाउस कमांडर बालिका प्रज्ञा शर्मा को न्यायाधीश द्वारा सम्मानित किया गया। शिविर में न्यायालयीन कर्मचारी नाजिर आत्माराम शर्मा, संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। नरेन्द्र जैन, 24 जनवरी, 2026