वाराणसी (ईएमएस)। मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में वाराणसी मंडल विभिन्न रेलखण्ड पर निरन्तर टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 24 जनवरी ,2025 शनिवार को वाराणसी मंडल के थावे, छपरा कचहरी एवं कप्तानगंज स्टेशन को आधार बनाकर छपरा कचहरी-थावे रेल खण्ड पर सघन टिकट चेकिंग का आज तीसरा दिन अभियान चलाया गया। इस दौरान उक्त रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ी संख्या 55110 छपरा कचहरी सवारी गाड़ी,55109 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी 55116 कप्तानगंज -थावे सवारी गाड़ी सहित विभिन्न सवारी गाड़ियों में किलाबन्दी कर सघन टिकट चेकिंग की गई है। इस टिकट जांच अभियान टीम के टिकट जाँच दल में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/ थावे विशाल सिंह, सईद अख्तर,राजेश सिंह, राजीव कुमार, अमित कुमार,सुधाकर मिश्रा, प्रकाश कुमार,श्रीमती प्रतिमा कुमारी, ममता कुमारी सहित कुल 08 टिकट जाँच कर्मचारियों एवं 03 रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले कुल 82 यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे रेल राजस्व के रूप में रु 22105 (बाइस हजार एक सौ पांच रूपये) जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया । उक्त सघन टिकट जाँच अभियान के दौरान उक्त रेल खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी । वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान रेल नियमों का पालन करें और अपना उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें एवं ट्रेनों एवं स्टेशनों पर स्वच्छता बनायें रखे। डॉ नरसिंह राम , 24 जनवरी, 2026