सागर (ईएमएस)। गणतंत्र दिवस पर पुलिस ग्राउंड में आयोजित किये जाने वाले जिले के मुख्य समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में है। आज शनिवार की सुबह समारोह में प्रस्तुत की जाने वाली परेड की अंतिम और फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न हुई।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुये मुख्य समारोह की तरह अंतिम रिहर्सल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव ऊईके मौजूद थे। परेड में आईपीएस श्री दीपांशु ने मार्च पास्ट का नेतृत्व किया स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल भी की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अविनाश रावत, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, एसडीएम श्री अमन मिश्रा सहित प्रशासन एवं पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे।26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के जिला मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड में सुबह 9 बजे आयोजित जिले के मुख्य समारोह में उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेगे और परेड की सलामी लेंगे। निखिल सोधिया/ईएमएस/24/01/2026