- चाकू लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार, गार्ड–पुलिस समन्वय की मिसाल सागर (ईएमएस)। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) परिसर में लगातार मिल रही असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी गोपालगंज श्री घनश्याम शर्मा द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही बीएमसी में तैनात सभी सुरक्षा गार्डों को विशेष रूप से प्रशिक्षित व ब्रीफ किया गया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को कैसे सूचित करना है और आरोपी को सुरक्षित तरीके से कैसे रोका जाना है। इसी प्रभावी कार्ययोजना के तहत 24 जनवरी 2026 को बीएमसी अस्पताल के अंदर गेट के पास एक युवक हाथ में धारदार चाकू लेकर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाया गया। सतर्कता दिखाते हुए बीएमसी गार्डों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गोपालगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित अहिरवार निवासी बीना जिला सागर को चाकू सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी से एक लोहे की धारदार चाकू बरामद की गई, जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि बीते 3 दिनों में यह दूसरी घटना है, जब बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर से चाकू लेकर घूम रहे व्यक्ति को पुलिस व गार्डों की सतर्कता से पकड़ा गया है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ललित कश्यप के निर्देशन में की गई, जिनके निर्देशानुसार संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाई गई है और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।बीएमसी गार्डों की तत्परता एवं गोपालगंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि अस्पताल जैसे पवित्र और संवेदनशील स्थानों पर गुंडा-बदमाशों की कोई जगह नहीं है। पुलिस लगातार ऐसे तत्वों पर नजर रखे हुए है और किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।सागर पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।उपरोक्त गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गोपालगंज घनश्याम शर्मा ,उप निरीक्षक नीरज जैन, सहायक उप निरीक्षक भोला प्रसाद, प्रधान आरक्षक दीपक व्यास, प्रधान आरक्षक सोनू,आरक्षक रणवीर आरक्षक नेकराम एवं अस्पताल के गार्ड श्री मनीष अहिरवार शैलेश पांडे का सराहनी योगदान रहा। निखिल सोधिया ईएमएस/ईएमएस/24/01/2026