क्षेत्रीय
24-Jan-2026
...


धार (ईएमएस)। इंदौर साहित्य सागर संस्था के सौजन्य से वर्ष 2008 वसंत पंचमी में लालबाग विक्रम ज्ञान मंदिर परिसर स्थित विशाल वटवृक्ष के नीचे माँ सरस्वती जी की हंसवाहिनी प्रतिमा को स्थापित करने से ही प्रतिवर्ष वसंत पंचमी को निरंतर संस्था के पदाधिकारी धार जाकर माँ सरस्वती की पूजा - आराधना करते आ रहें हैं। इसी तारतम्य में संस्था द्वारा दिनांक 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को इंदौर नगर में पारम्परिक 10 वीं माँ शारदा की पालकी - यात्रा तथा साहित्यकारों की शोभा - यात्राओं के आयोजन के तत्काल बाद धार जाकर माँ सरस्वती जी की प्रतिमा का श्रद्धाभक्ति एवं विधिविधान पूर्वक पूजन - अर्चना की गई । इस अवसर पर संस्था के संस्थापक एवं संस्थाध्यक्ष डॉ . रमेश प्रसाद शर्मा स्वतंत्र , कार्यकारिणी के वरिष्ठ साहित्यकार श्री मदनलाल अग्रवाल मधुर, डॉ . मनीषा खेड़े कर, श्री दीपक ,डॉ . राकेश प्रकाश निगम विनम्र श्रोता , श्री रमेशचंद्र शर्मा के साथ धार के वरिष्ठ साहित्यकार श्री नंदकिशोर उपाध्याय प्रबोधक, श्री नंदकिशोर बावनिया श्री कैलाशचंद्र बंसल ,श्री नरेन्द्रसिंह चौहान प्रेम , वैश्य समाज, धार के नारी - समूह (21)की अग्रणी श्रीमती रानी सोलंकी, श्रीमती रेखा जैन के साथ तथा शहर की अन्य 15 नारी शक्ति भी दूसरे ग्रुप के साथ उपस्थित रहीं और माँ शारदा के पूजन . - अर्चन - आरती - प्रसाद समारोह में उपस्थित रहीं। आयोजन के दूसरे क्रम में लाल - बाग में ही वरिष्ठ साहित्यकार श्री नंदकिशोर उपाध्याय प्रबोधक की अध्यक्षता में सरस वासंती कवि - गोष्ठी संपन्न हुई । संचालन श्री कैलाश चंद्र बंसल ने किया । प्रारंभ में श्री कैलाश चंद्र बंसल ने स - स्वर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । डॉ . राकेश प्रकाश निगम, श्री नंदकिशोर बावनिया,श्री रमेशचंद शर्मा - नलखेड़ा, श्री नरेन्द्र सिंह चौहान प्रेम , डॉ . स्वतंत्र, श्री मदनलाल अग्रवाल मधुर, सुश्री डॉ . मनीषा खेड़े कर, श्री दीपक, श्री कैलाश चंद्र बंसल तथा श्री नंदकिशोर उपाध्याय प्रबोधक ने वसंत, शारदा प्रकटोत्सव, प्रकृति, सामाजिक , पर्यावरण, राष्ट्रीय तथा 26 जनवरी संबंधी रचनाओं को प्रकृति के सुरम्य वातावरण में मुखरित कर काव्य - गंगा को प्रवाहित किया । आभार डॉ . रमेश प्रसाद शर्मा स्वतंत्र ने अभिव्यक्त किया । ईएमएस /24/01/2026