राष्ट्रीय
24-Jan-2026


वाराणसी,(ईएमएस)। वाराणसी के सेंट्रल जेल रोड स्थित एक कॉलोनी में पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफर्श किया है। पुलिस की छापेमारी के बाद सभी भागने लगे जिन्हें पुलिस ने मकान के अंदर ही दबोच लिया। इस दौरान देह व्यापार में शामिल चार युवतियां और 1 युवक को मौके से गिरफ्तार किया। सेक्स रैकेट के लिए कॉलोनी में मोटर वर्कशॉप के लिए मकान किराए पर लिया गया था। फिर उसमें युवाओं को प्रशिक्षण के बहाने सेक्स वर्कर बुलाए जाने लगे। मकान में टोकन देकर बुकिंग करते थे, कॉपी मेंटेन की जाती थी। जब युवक युवतियां अंदर होते थे, तब संचालक बाहर वर्कशॉप का काम करते थे। छापेमारी के बाद पुलिस ने जहां युवतियों और युवकों से पूछताछ के बाद परिजनों को बुलाया जाएगा। इस दौरान एसीपी कैंट नितिन तनेजा भी पहुंचे और पुलिस कार्रवाई को देखा। उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज जाएगा। आशीष दुबे / 24 जनवरी 2026