कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में जिले की मेरिट सूची में आने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित नरसिंहपुर,(ईएमएस)। राष्ट्रीय बालिका दिवस सम्मान समारोह 2026 का आयोजन शनिवार को शासकीय पीजी कॉलेज नरसिंहपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में जिले की मेरिट सूची में आने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसे अतिथियों ने सराहना की। इस अवसर पर श्रीमती निशा सोनी, स्थानीय परिवाद समिति की अध्यक्ष श्रीमती संध्या कोठारी, सीईओ जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री शिवकुमार रैकवार, प्राचार्य श्री आरबी सिंह, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. देवेन्द्र रिपुदमन सिंह, सहायक संचालक सुश्री प्रांजली मर्सकोले, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राधेश्याम वर्मा, परियोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पा मदकोरिया, पर्यवेक्षक, आईसीपीएस सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी और बालिकाएं मौजूद थी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। श्रीमती निशा सोनी ने बालिकाओं के महत्व से अवगत कराया। सीईओ जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह नागेश ने विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों को सराहते हुए कहा कि बालिकाओं को सक्षम और सबल बनाने के लिए ग्राम स्तर पर सुनियोजित गतिविधियों का आयोजन किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी। श्रीमती संध्या कोठारी ने बालिकाओं के प्रदर्शन को उल्लेखनीय बताते हुए कि अभी भी बालिकाओं/ महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री शिवकुमार रैकवार ने विभिन्न क्षेत्रों में सफल हुई बालिकाओं से प्रेरणा लेने की बात कही। डॉ. रिपुदमन सिंह ने बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की। उन्होंने एनीमिया मुक्त भारत के संबंध में विस्तार से बताया। प्राचार्य श्री सिंह ने बालिकाओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन बाल संरक्षण अधिकारी श्री सौनिध्य सराठे व आभार प्रदर्शन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राधेश्याम वर्मा ने किया। कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में जिले की मेरिट सूची में प्रथम स्थान आने वाली बालिकाओं का किया सम्मान प्रोत्साहन राशि, शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित कार्यक्रम में अतिथियों ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 10 वीं में जिले की मेरिट सूची मे आने वाली बालिकाओं कु. प्राची कौरव, कु. वेदिका पटेल, कु. रक्षा मेहरा, कु. नम्रता नामदेव, कु. जयश्री पटेल, कु.राजेश्वरी लोधी, कु. काजल पांडे, कु. अदिति दीक्षित, कु. अदिति पटेल, कु. मान्यता शर्मा और कक्षा 12 वीं की मेरिट सूची में आने वाली कु. वेदिका यादव, कु. अनामिका पटेल, कु. दीक्षा मेहरा, कु. कृतिका राजपूत, कु. ज्योति घोषी, कु. तृप्ति, कु. निशा गोस्वामी, कु. अंशिका शर्मा, कु. आस्था सिंह, कु. स्नेहा साहू, कु.शैली पटेल को 5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि, शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने वाली 10 बालिकाओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कथक नृत्य में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं में कु. अनिष्का सराठे, कु. वर्णिका जैन, कु. अदिति तिवारी, कु. मोक्षता मालवीय, कु.अराध्या सोनी, कु. टिशा बिसैन, कु. भारती रजक, कु. सुची श्रीवास्तव, कु. तेजस्वनी नौरिया, कु. शैली नेमा व कु. तनिष्का को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही कृपाली नृत्य संस्था की संचालक श्रीमती ममता पाठक का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर आयोजित चित्रकला, रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिताओं के प्रथम तीन प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। सशक्त वाहिनी कक्षा की छात्राओं को विशेष पुरस्कार एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पाठ्य पुस्तम प्रदान किए गए। ईएमएस2राहुल वासनिक/ 24 जनवरी 2026