क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सांसद बंटी विवेक साहू ने जिलेवासियों को राष्ट्रीय मतदान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रीय मतदान दिवस पर दिए गए अपने संदेश में सांसद ने कहा कि मतदान केवल हमारा अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है एवं यह हमारे लोकतंत्र को सशक्त बनाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। आइए, राष्ट्रीय मतदान दिवस के इस अवसर पर हम सभी अपने मताधिकार का सही उपयोग करने का संकल्प लें और अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें। हम सभी जिम्मेदार नागरिक बनें, हर चुनाव में भाग लें। ईएमएस/मोहने/ 24 जनवरी 2026