ग्राम मल्हौआ के आवेदकों ने जनसुनवाई में आवेदन देकर कलेक्टर को बताई थी अपनी समस्याएं राजस्व विभाग द्वारा किया गया आवेदकों की समस्याओं का निराकरण नरसिंहपुर, (ईएमएस)। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन में किया जाता है। जनसुनवाई में विभिन्न आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आते हैं, जिनका तत्परता के साथ संबंधित अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्या का निराकरण किया जाता है। इसी क्रम में 20 जनवरी को आयोजित जनसुनवाई में नरसिंहपुर तहसील के ग्राम मल्हौआ के आवेदक पहुंचे थे। उक्त आवेदकों ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें सरकारी पट्टे प्राप्त हुए थे। कब्जे की स्थिति अस्पष्ट होने से उन्होंने आवेदन दिए। कलेक्टर ने उनकी समस्याएं ध्यान पूर्वक सुनी और राजस्व विभाग के अधिकारी को उक्त समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग नरसिंहपुर द्वारा 24 जनवरी को कार्यवाही की गई। ग्राम मल्हुआ पहुंचकर राजस्व विभाग की टीम ने क्रमांक क्रमश: 3, 4, 5 थे, जो खसरा क्रमांक 150/ 3 रकबा 0.878 हेक्टर, खसरा क्रमांक 150/ 2 रकबा 0.878 हेक्टर और खसरा क्रमांक 150/ 4 रकबा 0.878 हेक्टर काबिज है। उक्त भूमि आवेदकों को पट्टे प्राप्त हुए थे। उक्त पट्टों की चौहरदी के हिसाब से नाप किया गया, जिससे सभी के कब्जे स्पष्ट हुए और आवेदकों की समस्या का निराकरण कर संतुष्ट नजर आए। ईएमएस2राहुल वासनिक/ 24 जनवरी 2026