क्षेत्रीय
24-Jan-2026
...


‎कटिहार, (ईएमएस)। आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर कटिहार रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया गया। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल पुलिस के साथ शनिवार को संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व आरपीएफ ईस्ट पोस्ट इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी व जवानों ने पूरे दल-बल के साथ कटिहार रेलवे स्टेशन, सभी प्लेटफॉर्मों एवं सर्कुलेटिंग एरिया का भ्रमण किया। सुरक्षा बलों की मौजूदगी से जहां आम यात्रियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई, वहीं असामाजिक तत्वों को भी सख्त संदेश दिया गया कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस तक स्टेशन परिसर में लगातार निगरानी, सघन चेकिंग और गश्त जारी रहेगी। उधर रेल प्रशासन ने आम यात्रियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत रेल पुलिस या आरपीएफ को दें, ताकि सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखा जा सके। सुभाष चौधरी/संतोष झा- २४ जनवरी/२०२६/ईएमएस