एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क और नेवार्क की उड़ानें रद्द कीं नई दिल्ली(ईएमएस)। अमेरिका में संभावित भीषण और ऐतिहासिक विंटर स्टॉर्म के चलते एयर इंडियाने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के नेवार्क से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें 25 और 26 जनवरी के लिए रद्द कर दी हैं। एयरलाइन ने यह फैसला यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। एयर इंडिया ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर बताया कि अमेरिका के ईस्ट कोस्ट, खासतौर पर न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और आसपास के इलाकों में रविवार सुबह से सोमवार तक भारी बर्फबारी और तेज ठंड की संभावना है। इस दौरान उड़ान संचालन पर गंभीर असर पड़ सकता है। एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा, सुविधा और भलाई को देखते हुए 25 और 26 जनवरी को न्यूयॉर्क और नेवार्क से सभी उड़ानें रद्द की जा रही हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट से जुड़ी जानकारी के लिए एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और कस्टमर सपोर्ट से संपर्क में रहें। विनोद उपाध्याय / 24 जनवरी, 2026