अंतर्राष्ट्रीय
24-Jan-2026


वासिंगटन(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को चेतावनी देते हुए कहा कि, चीन के साथ आर्थिक साझेदारी की कीमत उसे अमेरिका के साथ रिश्तों में भारी नुकसान के रूप में चुकानी पड़ सकती है. ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को चेताते हुए कहा कि चीन उसे बर्बाद करके छोड़ देगा। अगर वह चीन के साथ करीबी बढ़ाएगा उसके साथ व्यापारिक समझौते करेगा तो चीन उसे एक साल के भीतर खा जाएगा। इस तरह ट्रंप ने सीधे-सीधे कह दिया है कि चीन, कनाडा को आर्थिक या रणनीतिक रूप से बहुत भारी नुकसान पहुंचा सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कनाडा के पीएम कार्नी को चेताते हुए कहा कि अगर वह सोचते हैं कि वह कनाडा को चीन के लिए एक तरह का ड्रॉप ऑफ पोर्ट बना देंगे यानी चीन अपने सामान और उत्पाद कनाडा के रास्ते अमेरिका में भेजेगा तो वे भारी भ्रम में हैं. अमेरिका ऐसा होने नहीं देगा और कनाडा की यह रणनीति पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि अगर कनाडा चीन के साथ इस तरह की नजदीकी बढ़ाता है, तो चीन, कनाडा को जिंदा खा जाएगा। उनका दावा है कि इससे सिर्फ व्यापार ही नहीं, बल्कि कनाडा की व्यावसायिक संरचना, सामाजिक ताना-बना और जीवनशैली तक तबाह होगी। ट्रंप ने इसे केवल आर्थिक खतरा नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक और सामाजिक संकट बताया है। ट्रंप ने कहा कि अगर कनाडा ने चीन के साथ कोई भी डील की तो अमेरिका तुरंत कनाडा से आने वाले सामान पर 100 फीसदी टैरिफ लगाएगा। ईएमएस/ 24 जनवरी, 2026