राष्ट्रीय
25-Jan-2026


गुरदासपुर,(ईएमएस)। पंजाब के सरहंद इलाके में रेलवे लाइन पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) ने ले ली है। संगठन के मुखी रंजीत सिंह नीटा द्वारा जारी एक प्रेस नोट में धमाके की जिम्मेदारी स्वीकार की गई है। इस खुलासे के बाद सुरक्षा और जांच एजेंसियां अलर्ट पर आ गई हैं। मीडिया को प्रेषित किए गए इस प्रेस नोट में रंजीत सिंह नीटा ने दावा किया है कि यह विस्फोट जानबूझकर रेलवे लाइन पर किया गया और यदि संगठन चाहता तो पैसेंजर ट्रेन को भी निशाना बनाया जा सकता था। हालांकि, उसने यह भी कहा कि इस कार्रवाई का मकसद किसी की जान लेना नहीं था, बल्कि भारत सरकार को चेतावनी देना था। प्रेस नोट में लिखा गया है, कि यह धमाका सरकार के लिए एक संदेश है। नीटा ने अपने बयान में कहा कि खालिस्तान की मांग पहले भी थी और आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने लिखा कि उनका संगठन न तो चुप बैठा है और न ही बैठने देगा। खालिस्तान की प्राप्ति तक यह संघर्ष जारी रहेगा और उनके “एक्शन” सरकार की नींद हराम करते रहेंगे। प्रेस नोट के नीचे रंजीत सिंह नीटा के हस्ताक्षर भी बताए जा रहे हैं, जिससे इसकी प्रामाणिकता को लेकर सुरक्षा एजेंसियां गंभीरता से जांच कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि सरहंद इलाके में रेलवे लाइन पर हुए इस विस्फोट के बाद रेल यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ था, हालांकि किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली थी। प्रारंभिक जांच में इसे सुनियोजित साजिश माना जा रहा है। धमाके की जिम्मेदारी लिए जाने के बाद राज्य और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, संवेदनशील रेलवे ट्रैक और अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही, सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि या धमकी को समय रहते रोका जा सके। हिदायत/ईएमएस 25जनवरी26