क्षेत्रीय
25-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेंस अंडर-19 एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2026-27 के सेमीफाइनल मुकाबले में बिलासपुर ने रायपुर को रोमांचक संघर्ष में 8 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला कांकेर के मैदान में खेला गया। टॉस जीतकर बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहली पारी में टीम 47.2 ओवर में 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बिलासपुर की ओर से धनंजय नायक ने 48 रन की पारी खेली, जबकि शैवाल सरकार ने 32 रन बनाए। रायपुर की ओर से मानस मूलचंदानी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। इसके जवाब में रायपुर ने पहली पारी में 97 ओवर में 240 रन बनाकर 83 रन की बढ़त हासिल की। रायपुर के लिए वेदांश ने शानदार शतक 107 रन लगाया, वहीं यथार्थ सिंह ने 32 रन जोड़े। बिलासपुर की ओर से धनंजय नायक ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए और श्रीसंत खरे को 3 सफलता मिली। 49.3 ओवर पर सिमट गई रायपुर की पूरी टीम दूसरी पारी में बिलासपुर ने 67.2 ओवर में 216 रन बनाए। शैवाल सरकार ने 35 रन और धनंजय नायक ने 32 रन का योगदान दिया। रायपुर को जीत के लिए 134 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए रायपुर की टीम बिलासपुर की सधी हुई गेंदबाजी के सामने 49.3 ओवर में 125 रन पर सिमट गई। रायपुर की ओर से मानस मूलचंदानी ने 31 रन और अमय मोरे ने 23 रन बनाए। बिलासपुर के धनंजय नायक और अयान उपाध्याय ने 3-3 विकेट लिए, जबकि सक्षम चौबे को 2 विकेट मिले। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 25 जनवरी 2026