अंतर्राष्ट्रीय
25-Jan-2026


बीजिंग (ईएमएस)। कंपनी में काम कर रही एक युवति ने अपनी शादी का आमंत्रण अपने सहकर्मियों को दिया। 70 सहकर्मियों में से केवल एक सहकर्मी ही शादी में पहुंचा। इससे युवती आहत हुई। वह 5 साल से कंपनी में काम कर रही थी। कंपनी के सभी सहकृमियों से उसके बेहतर रिश्ते थे। जब वह शादी में नहीं आए, इससे नाराज होकर युवती ने कंपनी की नौकरी ही छोड़ दी। उसका कहना था, 5 साल में उसके जो रिश्ते थे।वह सच्चे रिश्ते नहीं थे। यदि सच्चे रिश्ते होते तो वह उसकी शादी में भाग लेने के लिए जरूर आते। एसजे / 25 जनवरी 26